Tulsidas Jayanti Hindi Messages and Wishes With Images
Tulsidas was a well-known Hindu saint and poet in Hindi, he is best known for writing Ramcharitramanas, a novel based on Lord Rama’s life. He was the first to initiate the Ramlila plays, a folk-theatre adaptation of Valmiki’s Ramayana.
Tulsidas Jayanti is celebrated every year on the Saptami tithi of the Krishna Paksha during the month of Sawan to honor this great poet. The auspicious day will be observed this year on August 15.
You can wish your loved ones on the auspicious occasion of Goswami Tulsidas Jayanti through these wonderful Tulsidas Jayanti Hindi Messages and Wishes and Images also you can share these Hindi Tulsidas Jayanti Images on your social media profile.
Tulsidas Jayanti Hindi Wishes and Messages
- नमन करू तुम चरणों में, राम चरित के रचेता, तुलसीदास दोनों कर जोडू, राम ह्रदय विजेता. तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं
- तुलसीदासजी के अनुसार मुसीबत आने पर मनुष्य के ये 7 गुण काम आते हैं। ज्ञान, विनम्रता, विवेक, साहस, अच्छे कर्म, सच्चाई और भगवान में आस्था। तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन
- तुलसीदास की जयंती पर आपको, और आपके परिवार वालों को बधाई. तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं
- हनुमान चालीसा लिखी, अमर अमिट ये गाथा, घट में हरी बसे तुम्हरे, मन भक्ति में लागा, दरस दिए राम लला ने, हनुमत संग बिराजे, उदय हुआ सुख का सूरज, भाग्य किस्मत जागा. तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं
- तुलसी मीठे बचन ते सुख उपजत चहुं ओर. बसीकरन इक मंत्र है परिहरू बचन कठोर. तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं
- जिनके पास धर्म का ज्ञान है वे सभी कहते हैं कि सत्य ही परम धर्म है। तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन
- अभिमानी व्यक्ति चाहे वह आपका गुरु, पिता व उम्र अथवा ज्ञान में बड़ा भी हो, उसे सही दिशा दिखाना अति आवश्यक होता है। तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन
- महाकाव्य रामचरित मानस के रचयिता, गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की आप सभी श्री रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं हो।।
- धन्य गुरुवर लेखनी, धन्य तुम्हारी करनी, धन्य है वो देव पिता भी, धन्य तुम्हारी जननी, जिसको लागा हरी रंग लागा, रंग कोई लागे ना, रंगी तो बस मन चदरिया, हरी के रंग है रंगनी. तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं
- Let us put pride aside on Tulsidas Jayanti and worship Lord Shri Rama.
- Ramcharitmanas Ke Rachayita Tulsidas Ji Ko Humara Shat, Shat Naman.
- Sant Tulsidas Ki Jayanti Par Aap Sabhi Ko Hardik Shubhkamnaye.
You May Also Like: Tulsidas Jayanti Wishes and Messages