Best Hartalika Teej Hindi Messages and Images
Hartalika Teej has great importance in India. Hartalika Teej is celebrated with enthusiasm all over India. Hariyali Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Shravan month. This Teej is also known as Hariyali Teej or Shravani Teej.
In all the fasts, this fast is considered to be a very difficult fast, in this women fast without eating or drinking anything, and do it only for the long life of their husband, that is why this groom is of great importance, that is why people celebrate it with great pomp. We believe and wish for each other.
You can share these Hartalika Teej Hindi Messages with Beautiful Images with your loved ones.
- माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,
हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,
हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो,
चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो,
आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो..
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं! - झूम उठते हैं दिल सभी के, इसके गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क, बस झूलने के बहाने से…
Happy Hartalika Teej - मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छू ले आओ.
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ.
Happy Hartalika Teej! - अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज,
मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं आपको ,
मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र,
सुख, सौभाग्य और सम्पति दें,
हर लें सारे दुख और क्लेश.
हरतालिका तीज की बधाई! - तीज का त्योहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए,
जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए
आपको और आपके पूरे परिवार को
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. - प्यार मिल जाए,
पिया का प्यार मिल जाए
गौरी शंकर की जैसी जोड़ी बन जाए।
ये तीज हमारी खास बन जाए।
आपको तीज की शुभकामनाएं…. - तीज व्रत रखती हूं,
सजती हूं पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए !!
हैप्पी तीज। - आया रे आया हरतालिका तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं - पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
हरतालिका तीज का त्यौहार - नयी दिशाएं नये रास्ते,
मिल जाते हैं यूं अक्सर,
लेकिन जब तक दिल में ना हो आपके,
कुछ भी नहीं तब बिना भोलेनाथ….
हेप्पी तीज.. - हरियाली तीज के पावन अवसर पर,
भगवान महादेव आपको और आपकी पत्नी को सुख, शांति,
अच्छा स्वास्थ्य, प्रेम, धन और समृद्धि प्रदान करें - हरियाली तीज है उमंगों का त्योहार, रंगबिरंगी फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सबको हो मुबारक ये प्यारा तीज का त्योहार
- चंदन की खूशबू, बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार Happy Hartalika Teej
- तीज का त्योहार है मधुर प्यार का दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पेरों में हो माथे पर हो बिंदिया हर जनम में मिले हमें ऐसा पिया तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
- मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार, गाता है ये दिल झूम कर जब झूलू में सखियों के साथ, तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
- बारिश की हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग यारों के झूले आओ, आज तीज का त्योहार है।
- तीज का त्योहार है मधुर प्यार का दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पेरों में हो माथे पर हो बिंदिया हर जनम में मिले हमें ऐसा पिया तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Hartalika Teej Hindi Messages
You Also Like: Haryali Teej
Hartalika Teej Facebook, Whatsapp and Instagram Messages
Hartalika Teej Vrat Katha in Hindi
Click on the link below for a full Hartalika Teej Vrat Katha
Click on the link